बदायूँ जनमत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आकस्मिक रूप से रमजानपुर एवं असरासी मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्य का निरीक्षण किया।
दोनों मतदेय स्थलों पर बीएलओ उपस्थित मिले। उन्होंने बूथवार प्रत्येक बीएलओ से स्थिति का जायजा लेते हुए फार्म-6, 7, 8 आदि कितनी संख्या में प्राप्त हुए हैं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि इस कार्य को तत्पर्यता के साथ अंजाम दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं जाएगी।
तत्पश्चात उन्होंने रमज़ानपुर स्थित संविलियन (बेसिक) इंग्लिश मीडियम उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य को भी देखा। वह कक्षा सात में पहुंचे तो वहां गणित की सहायक अध्यापक स्वाती भटनागर बच्चों को पढ़ा रही थी। डीएम ने कहा कि बच्चे साफ-सुथरी ड्रेस में आएं। उन्होंने कक्षा में लगे चार्ट में बने चित्र के बारे में पूछा तो बच्चे उत्तर न दे सके। डीएम ने निर्देश दिए कि शिक्षण कार्य में सुधार की आवश्यकता है। इसी विद्यालय के परिसर में स्थापित प्रसव केन्द्र/स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सम्मुख हो रहे निर्माण कार्य को देखकर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिए कि इसमें घटिया निर्माण सामग्री का कतई प्रयोग न किया जाए। अन्यथा जांच कराने पर गुणवत्ता सही न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रसव केन्द्र में हो रहे टीकाकरण कार्य को भी देखा। टीकों की कोल्डचैन परखने के लिए आइसबॉक्स खुलवाया तो उसमें बर्फ के स्थान पर ठण्डा भी नहीं बल्कि सामान्य पानी भरा हुआ था, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताई।