बदायूँ जनमत। जिले के थाना बिल्सी क्षेत्र में एक समुदाय की नाबालिग लड़की को दूसरे समुदाय के दो लड़के बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये। आरोप है कि पीड़ित परिवार ने बिल्सी पुलिस को घटना से अवगत कराया, परन्तु पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। नतिजतन गांव में दो समुदायों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बिल्सी पुलिस की शिकायत की है। साथ ही डीजीपी, एडीजी और आईजी को भी प्रतिलिपि भेजकर मामले से अवगत कराया है।
पीड़ित परिवार ने पत्र में लिखा है कि मेरी नाबालिग लड़की को गांव के ही दो लड़के बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये। इसकी सूचना बिल्सी पुलिस को दी गई। काफी प्रयासों के बाद पुलिस द्वारा 18/11/2022 को मुकदमा दर्ज करके मात्र इतिश्री कर ली गई। थानाध्यक्ष द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न करने के कारण दोनों समुदाय में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इससे मजबूर होकर पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसे बिल्सी पुलिस से अब न्याय की उम्मीद नहीं है। इनके द्वारा पुलिस व यूपी सरकार की छवि को भूमिल किया जा रहा है।
इस संबंध में जब बिल्सी थानाध्यक्ष अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
