बदायूँ जनमत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के आदेश के अनुपालन में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अवैध शस्त्रों / शस्त्र बनाने की फैक्ट्रियों एवं विस्फोटक पदार्थो की बरामदगी के अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक उसहैत इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर द्वारा टीम गठित कर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार को एक नफर अभियुक्त पप्पू पुत्र मुम्ताज निवासी मछरिया थाना रहरा जनपद अमरोहा को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर वास्ते करने पेश न्यायालय, सदर भेजा गया।
वहीं दो नफर अभियुक्त 1. मोनू शाक्य पुत्र हेमराज निवासी अधरऊ थाना दातागंज को एक प्लास्टिक की जरी केन में करीब 20 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया। वहीं 2. मुनीश पुत्र वीरसहाय निवासी वार्ड नं0- 09 कस्बा व थाना उसहैत को एक प्लास्टिक की जरी केन में करीब 20 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।