बदायूं- किसान ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, बोला: घर का कीमती सामान काट रहा चूहा, दवा रखूंगा तो होगा मुकदमा

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। भारतीय किसान यूनियन के उझानी नगराध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा ने नगर पालिका उझानी के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर चूहा पकड़वाने की मांग की है।
विगत दिनों बदायूं में चूहे की हत्या को लेकर हुई मुकदमेबाजी के बाद लोगों में अब दहशत का माहौल है। इसी क्रम में नया मामला सामने आया है। इसमें भाकियू नेता ने नगर पालिका से घर में मौजूद चूहें को पकड़वाने की मांग की है। यह भी कहा है कि पिछले मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले पशु प्रेमी को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जाए।
कस्बा उझानी में रहने वाले भाकियू नगराध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा ने नगर पालिका उझानी के अधिशासी अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि उनके घर में चूहा आ गया है जो कीमती सामान काट रहा है। वह चूहेमार दवाई नहीं रख सकता।
किसान नेता के मुताबिक उन्हें डर है कि कहीं चूहे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। वरना उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा। उन्होंने मांग उठाई है कि चूहे को पकड़कर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को सौंपा जाए।
पिछले दिनों पशु प्रेमी व पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने पनवड़िया मोहल्ला निवासी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। विकेंद्र ने आरोपी को चूहे की पूंछ में ईंट बांधकर नाले में फेंकते हुए पकड़ा था। उस चूहे का पोस्टमार्टम भी हुआ और आरोपी को अदालत से जमानत भी करानी पड़ी थी।

उझानी ईओ को ज्ञापन सौंपता हुआ किसान : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *