बदायूॅं जनमत। सदर पालिका सभाकक्ष में चार सफाई कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व चेयरपर्सन फात्मा रज़ा द्वारा सेवानिवृत सफाई कर्मचारी मुनीश पुत्र हजारी को 397400, पंचम पुत्र ईश्वरी को 450300, राही पुत्र झाऊ को 170195, व छोटी पत्नी दर्शन को 405653 रुपए की धनराशि के चेक प्रदान किए गए। विदाई समारोह में पालिका सभासद मुकेश साहू, मनोज चंदेल, नावेद, गिरीश शुक्ला, अनवर खान, मुख्तयार बाबा, जया साहू, प्रेमलता, मोहम्मद तैय्यब मुख्य सफाई निरीक्षक, केशव गंगवार सफाई निरीक्षक, राजीव मलिक सफाई निरीक्षक, रजनीश शर्मा कार्यालय अधीक्षक व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
