बदायूँ जनमत। निकाय चुनाव का समय करीब आने पर सियासी उथल पुथल शुरू हो गई है। इसी के चलते मंगलवार की देर शाम कस्बा उसहैत में अध्यक्ष पद के लिए AIMIM पार्टी के पदाधिकारों व कार्यकर्ताओं ने अपना खुला समर्थन पूर्व चेयरमैन नवाब हसन को दे दिया। पदाधिकारों का कहना है कि पार्टी को अध्यक्ष पद के लिए कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं मिला। ऐसे में कौम की बेहतरी और सेवा के लिए मजबूत प्रत्याशी नवाब हसन को समर्थन दिया जा रहा है।
पार्टी के दर्जनों समर्थकों के साथ नगर अध्यक्ष जाबिर खांन ने नवाब हसन के सिर पर हरी पगड़ी बांधी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बटने से कौम को भारी नुकसान होगा। इसलिए पूरी कौम एकजुट होकर जिताऊ प्रत्याशी को वोट करे। उधर नवाब हसन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मीम पार्टी के पदाधिकारों और कार्यकर्ताओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने बगैर भेदभाव के कौम के लिए यह फैसला लिया। मैं मीम के प्रत्येक कार्यकर्ता का हमेशा सम्मान करूंगा।
कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर पूर्व चेयरमैन नवाब हसन का स्वागत किया। इस मौके पर शानू अल्वी, मखदूम फैसल, आबिद मंसूरी, मुशाहिद अली, यूनुस अंसारी, अफज़ाल अल्वी आदि मौजूद रहे।