दूसरी बार फैजगंज के चेयरमैन बने इसरार खांन और नवनिर्वाचित सभासदों ने शपथ ली

राजनीति

बदायूॅं जनमत। एसडीएम ब्रजेश मिश्र ने नगर पंचायत फैजगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इसरार खांन और सभासदों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि नगर का विकास करना उनका प्रथम लक्ष्य है। नगरवासियों द्वारा दूसरी बार चेयरमेन बनाना उनके आपार समर्थन को दर्शाता है। इस मौके पर सलीम खा, शोएब खान, मोहित गुप्ता, आमिर, वकील खान, आजम खान आदि मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *