कुतिया के नौ पिल्ले मारने पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपाई मामला रफादफा करने का बनाते रहे दबाव 

अपराध

बदायूँ जनमत। कुतिया के 9 पिल्ले तालाब में फेंकने के मामले में बिसौली कोतवाली इलाके के बसई गांव में रहने वाली महिला अनीता और उसके पति सूर्यकांत के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कायम हुआ है। दंपती पर आरोप है कि उन्होंने नौ पिल्लों को तालाब में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी पर पशुप्रेमी भी मौके पर पहुंचे और तीखी झड़प की सूचना पर पुलिस भी जा पहुंची। बाद में दंपती के खिलाफ पशु प्रेमी विभोर शर्मा की ओर से मुकदमा कायम किया गया।
उधर पुलिस द्वारा लिखा-पढ़ी की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरान कुछ भाजपाई आड़े आ गए। इन भाजपाइयों में एक ने अपना नाम जहां विनीत पांडे बताया और खुद को शहर बदायूं का भाजपा नेता करार देते हुए मुकदमा न कराने की बात पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा से की। वहीं दूसरा अपना नाम कुलदीप सिंह बता रहा था।कुल मिलाकर ये लोग इस मामले को रफा-दफा करने की बात फोन पर कह रहे थे। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। इधर भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया कि विनीत पांडे तो संगठन में है हालांकि वह किसी पद पर नहीं है लेकिन पूर्व मंडल अध्यक्ष के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *