बदायूं- परिवार को बंधक बनाकर दस लाख की लूट, CCTV के सहारे बदमाशों तक पहुंचने में जुटी पुलिस

अपराध

बदायूँ जनमत। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक घर में रविवार रात करीब दस लाख का माल लूट लिया गया। घर के आंगन के जाल को खोलकर हथियारबंद बदमाश घर में दाखिल हुए थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय बदमाशों ने पूरे परिवार को असलहों के बल पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर लिया। फिर लूट पाट कर घर से भाग निकले।
गैंग के जाने के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। वहां भारी मात्रा में पुलिस बल जा पहुंचा। वहीं दिन में सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पुलिस को जल्द वर्कआउट का निर्देश दिया। डकैती की सनसनीखेज वारदात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नवादा गांव में हुई।
मूल रूप से थाना कुंवरगांव क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी हाजी मोहम्मद हसनैन वर्तमान में दरगाह कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। हसनैन के मुताबिक रविवार रात तकरीबन 1:30 बजे आंगन में पड़े जाल के रास्ते आधा दर्जन बदमाश घर में दाखिल हो गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बदमाशों ने पूरे परिवार को असलहा के बल पर बंधक बना लिया। जबकि इसके बाद वहां लूटपाट शुरू कर दी गई। गैंग घर पर रखे सोने-चांदी के जेवरात के अलावा तकरीबन साढ़े चार लाख कैश लूट कर भाग गए। पीड़ित परिवार के मुताबिक, गैंग के सदस्य सिर्फ घर में दाखिल नहीं हुए, बल्कि उनके साथी बाहर भी निगरानी कर रहे थे। इसकी बड़ी वजह यह है कि भीतर मौजूद गिरोह के सदस्य पूरे इत्मीनान से लूट खसोट कर रहे थे। बाहर खड़े बदमाश के दोस्त पल पल की खबर दे रहे थे।

पुलिस ने सोमवार सुबह से ही आसपास इलाके के घरों समेत शोरूम आदि में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता भी मामले की जानकारी पर पीड़ित के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया। यह भी आश्वासन दिया कि वह इस घटनाक्रम को खुलवाने में पूरी पैरवी करेंगे। ताकि इलाके में ऐसी घटना दोबारा न होने पाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *