बदायूॅं जनमत। करीब एक सप्ताह पहले हुई लूट की घटना का पुलिस ने अनावरण किया है। पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। ये सभी घुमंतू हैं। इनके पास से असलाहों के अलावा लूटा गया माल बरामद हुआ है। जबकि इस गैंग के दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों को कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस ने उन्हें एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के सामने पेश किया। यहां एसएसपी संग एसपी देहात ने पूरे घटनाक्रम का अनावरण किया है।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने बताया कि 18 सितंबर की रात जरीफनगर क्षेत्र के जरैठा व मदारपुर गांवों में बदमाशों धावा बोलकर घरों लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा 24 अगस्त की रात सहसवान के सुजावली गांव में चोरी की वारदात हुई थी। इन घटनाओं के मुकदमे दर्ज हुए। जबकि खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी टीम को लगाया गया था। इसी आधार पर टीम ने उस्मानपुर गांव के पास से पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह, आस मोहम्मद, दिलशाद, वाहिद निवासीगण मोहल्ला प्यास कस्बा व थाना सिरौली, बरेली बताया। पांचवें बदमाश ने अपना नाम फारुख निवासी जहानाबाद, पीलीभीत बताया।
आरोपियों ने कबूला कि वो डेरे-तंबू लगाकर देहात इलाकों में बसे कस्बों के आसपास रहते हैं। आसपास के गांवों में दिन में घूमकर भीख मांगते हैं। इसी बहाने मकानों की रैकी कर लेते हैं। जबकि रात को वहां घुसकर चोरी व लूट सरीखी वारदातें करते हैं। जरीफनगर व सहसवान में हुई वारदातों की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली। वहीं अपने दो फरार साथियों के नाम सैफ अली व तस्लीम बताए। सैफ बरेली के सिरौली तो तस्लीम शाहजहांपुर के ढबौरा गांव का रहने वाला है।
गैंग के पास से पुलिस ने चार तमंचे समेत 16 कारतूस के अलावा चाकू बरामद किया हैै। इसके अलावा कुछ जेवरात व चांदी के सिक्के समेत 20 हजार 500 रुपये भी इनके पास से मिले हैं। जबकि 4900 रुपये अलग मिले।