बदायूॅं जनमत। जेनरेटर का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक भागवत कथा में जेनरेटर आपरेटिंग को गया था। इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया हैै। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली सहसवान इलाके के मोहल्ला अकबराबाद निवासी राजेश (25) पुत्र ओमपाल शादी समारोह समेत अन्य आयोजनों में लाइटिंग का काम मजदूरी पर करने जाता था। इन दिनों वह जामनी गांव में चल रही भागवत कथा में लाइटिंग का काम करने गया था। बताया जाता है कि रात के वक्त अचानक लाइट चली गई तो वह पंडाल में रोशनी के लिए जेनरेटर चला रहा था। कुछ देर बाद बिजली सप्लाई आ गई लेकिन जेनरेटर बंद नहीं हुआ तो लोग जेनरेटर के पास पहुंचे। यहां राजेश का शव पड़ा हुआ था।
इधर, हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि राजेश के जिस्म पर करंट से जलने के निशान भी थे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जेनरेटर भी चलवाकर दूसरे इलेक्ट्रीशियन से चेक कराया। जबकि बाद में शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।