बदायूँ जनमत। कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर में लगने वाले हज़रत गूंगे शाह बाबा के मेले की तैयारी शुरू हो गई है। इस साल मेले का आग़ाज 4 जनवरी से होगा। वहीं 8 जनवरी को ठिलिया निकलेगी।
गांव के प्रधान चुन्ने ने बताया कि मेला कई सालों से मेला लगता आ रहा है। मेले में काफी मात्रा में बाहर की दुकानें आतीं हैं और लकड़ी की दुकानें भी लगती हैं। मेले में दूर दराज से व्यापारी आते हैं। घोड़ों की दौड़ भी होती हैं। मेले में चर्रक और बहुत सारे मनोरंजन के साधन जुटते हैं। हज़रत गूंगे शाह बाबा के मेले का खजला पूरे हिन्दुस्तान में मशहूर है। मेले के दौरान जायरीनों का तांता लगा रहता है इनके बसीले से यहां मुरादें मांगते हैं। जब मुरादें पूरी होती है तो चादर चढ़ाते हैं। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहता है। हर साल मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होता है। बता दें मेला 28 फरवरी तक चलेगा।