ककराला में 69वां उर्स ए शाह शुजाअती अली मियां की तैयारियां मुकम्मल, ग़ाज़ी मियां की रहेगी सरपरस्ती

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। सूफ़ी-ए-बा-सफ़ा हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ रहमतुल्लाह अलैह का इस साल (69 वां सालाना उर्स) कस्बा ककराला मोहल्ला किरा में स्तिथ दरगाह शाह शुजाअत पर 07 अप्रैल को बाद नमाज़ फ़जर क़ुरआन ख्वानी से शुरू होगा। बाद नमाज़ जुहर दोपहर 2 बजे ख़ानकाह शाह दरगाही महबूबे इलाही की ज़्यारत शरीफ से अपने परम्परानुसार जुलूसे परचम कुशाई हज़रत अलहाज मोहम्मद ग़ाज़ी मियां हुज़ूर की सरपरस्ती व अलहाज मोहम्मद सादक़ैन मियां सकलैनी की क़यादत और ख़ानवादा ए शाह शराफ़त मियां की निगरानी में जुलूस अपने तय रास्तों से गुज़रते हुए दरगाह शाह शुजाअत अली मियाँ पर पहुंचकर संपन्न होगा।
07 अप्रैल को ही बाद नमाज़ ईशा रात 8 बजे से दरगाह शरीफ पर नातिया मुशायरा होगा और समाज सुधार व तालीमी फ़रोग़ पर उलमा ए किराम अपने ख़ुसूसी बयानात करेंगे। वहीं 08 अप्रैल बरोज़ मंगल बाद नमाज़ फ़ज़र कुरआन ख्वानी होगी और इसके बाद एक शानदार रूहानी महफ़िल सजाई जाएगी जिसमें दाहिने उर्स हज़रत शाह शुजाअत अली मियां की रूहानी ज़िंदगी पर उलमा रौशनी डालेंगे। साथ ही नातओ मनक़बत के कलाम पेश किए जाएंगे, इसके बाद ठीक 11 बजे कुल शरीफ की फ़ातिहा होगी और इसी के साथ उर्स संपन्न होगा।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *