बदायूॅं जनमत। बीआईएमटी कालेज में अभिभावक एवं शिक्षक सभा का आयोजन बीबीए संकाय के विद्यार्थियों के लिए किया गया। सभा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में शिक्षक एवं अभिभावकों की भूमिका तथा साथ ही साथ सर्वांगीण विकास कर उन्हें भविष्य के प्रति जागरूक करना था। इसके अलावा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फेश पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग, कार्ड बोर्ड पेंटिंग, नेल पेंटिंग, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आदि का शामिल थे। कार्यक्रम में एक लघु अभिभाषण का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार से अपने आप को सफल तथा तैयार करना है के बारे में बताया गया। इन सभी विषयों से संबंधित जानकारी को छात्र-छात्राओं से प्राध्यापकों ने साझा किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की समझ को विकसित करना तथा उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
इस मौके पर अभिभावकोेें, संकाय के शिक्षकों, डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी, कालेज डीन अरविन्द गुप्ता व चीफ-प्राक्टर सौरभ सक्सेना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विज्ञापन………….