बदायूॅं जनमत। केके कॉन्वेंट स्कूल सैदपुर में वार्षिक कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने हम्द नज़्म, कविता, देशभक्त गीत, भाषण, रंगारंग कार्यक्रम व डांस प्रस्तुत किए। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनवर अली खांन डायरेक्टर केके कॉन्वेंट स्कूल सैदपुर रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ मो. सरवर प्रवक्ता डायट बदायूं, दिलशाद खान पूर्व सांसद प्रतिनिधि, डॉ एमआर खान, अतहर अली खान, सज्जन खान, मुजीब खान पत्रकार, ओमपाल शर्मा जिला प्रभारी बीजेपी किसान मोर्चा, सतीश मौर्या, सरफराज खान, तफ़ज़्ज़ुल हसन, कैसान अली प्रिंसिपल कादरी दारुल उलूम वजीरगंज, परवेज़ अली खान, साहिब ए आलम, सननी पठान व अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में फैसल खान प्रिंसिपल, पंकज शर्मा, इसहाक हुसैन, मेराज अहमद व अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ज़ीशान सिद्दीकी ने किया।
