ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव और अम्बेडकर जयंती

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर हनुमान जी से बल, बुद्धि और विद्या का वरदान मांगा एवं बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
विद्यालय प्रांगण के विशेष प्रार्थना सभा में कार्यक्रम का शुभ आरंभ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष धूपार्चन और पुष्पार्चन किया।तत्पश्चात अध्यापक पुनीत कुमार पाल के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने बाबा साहब के जीवन जुडी अंग्रेजी में एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
कक्षा 12 के छात्र वैभव विक्रम ने जहां शानदार कविता प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया वहीं छात्रा नाव्या गुप्ता ने अंग्रेजी में भाषण देकर खूब वाहवाही लूटी। छात्रा राधिका मिश्रा तथा रिया गुप्ता ने संयुक्त रूप से महावली बजरंगबली की काव्यात्मक आराधना प्रस्तुत की, कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 10 की छात्रा ऋचा तोमर ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों के कार्यक्रम की तहेदिल से प्रशंसा की और हनुमान जन्मोत्सव की सभी को शुभकामनाएं देकर बाबा साहब की शिक्षाओं पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, सपना रॉय, प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा, अंग्रेजी प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह एवं हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक का विशेष संयोग रहा। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे।       

 

विज्ञापन…….             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *