बदायूॅं जनमत। पुलिस ने मारपीट के आरोपी युवक को पकड़ा तो भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आरिफपुर नवादा में दो पक्षों के बीच नाली के पानी निकास को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते अनुसूचित जाति के युवक ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर दी थी।
पीड़ित युवक की पत्नी ने नवादा चौकी पुलिस को धीरज उर्फ लालू के खिलाफ तहरीर दी थी। सोमवार को पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया। इसी बीच धीरज की पत्नी ने चौकी पहुंचकर हंगामा किया। तभी वहां से गुजर रही आंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में शामिल लोगों की भीड़ ने चौकी पर धावा बोल दिया। चौकी में तोड़फोड़ कर बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने धीरज को छोड़ने का अश्वासन देकर मामला शांत कराया। तब जाकर लोगों ने जाम खोला। इधर, पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को चयनित कर कार्रवाई की जाएगी।