बदायूॅं जनमत। न्यू हॉप्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ककराला में परिणाम वितरण समारोह का अद्वितीय आयोजन किया गया। जिसने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की। इस समारोह की दिव्यता और भव्यता ने विद्यालय की गरिमा को और भी ऊंचा कर दिया।
समारोह में वरिष्ठ समाज सेविका आशा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं अंक पत्र प्रदान किए। साथ ही स्कूल की सबसे उत्कृष्ट छात्रा टॉपर इबरा बिलाल का विशेष उल्लेख करते हुए सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान उन विद्यार्थियों को भी खास तौर पर सराहा गया जिन्होंने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की। इन प्रेरणास्पद छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई। जिससे उनकी लगन, निरंतरता एवं समर्पण की प्रशंसा की जा सके।
समारोह के विशिष्ट अतिथि युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने भी उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को अंक पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं आशा गुप्ता ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा न्यू हॉप्स शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहा है। यह समाज एवं राष्ट्र की सेवा का एक महान संयुक्त उपक्रम है।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक निदेशक अरशद अली खान, प्रबंध निदेशक अयान खान, प्रधानाचार्य भूराज सिंह, पीआरओ जहीर आलम, मार्केटिंग हेड इजलाल खान, एडमिनिस्ट्रेटर सरिम खान एवं सम्पूर्ण स्टाफ के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कु. सिदरा ख़ान एवं कु. सदमा ज़फ़र द्वारा किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
