बदायूॅं जनमत। जिले के कछला गंगा घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। मथुरा के छतीसरा गांव से आए दो किशोर गंगा स्नान के दौरान डूब गए।
16 वर्षीय मयंक पुत्र इंद्रभान और 15 वर्षीय गर्ग पुत्र वीरेंद्र तिवारी अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ थाना उझानी क्षेत्र स्थित कछला भागीरथी गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान दोनों किशोर अचानक डूबने लगे। परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत कार्रवाई की। गोताखोर गंगा में कूदे और गर्ग को सफलतापूर्वक बचा लिया। लेकिन दूसरा किशोर मयंक गंगा की धारा में समा गया। सूचना मिलते ही कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से मयंक की तलाश जारी है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
