बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास खेत में मिला प्रधान के भाई का कंकाल, 19 मई से थे लापता

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक रविवार दोपहर को नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कपड़ों व चप्पलों से मृतक की शिनाख्त हुई। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी ग्राम प्रधान मोहम्मद सफीक के भाई फारुख गल्ला व्यापारी थे। वह 19 मई को उझानी पेमेंट लेने गए थे। उसके बाद लौटकर नहीं आए। इसके अगले दिन प्रधान ने थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। तब से परिवार वाले लगातार उन्हें तलाश कर रहे थे। उनके रिश्तेदार भी खोजबीन कर रहे थे। रिश्तेदारों ने ही छोटे भाई शाने आलम को कंकाल मिलने की सूचना दी, जिससे परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। सीओ उझानी शक्ति सिंह, कोतवाली उझानी और मूसाझाग पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *