ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में मनाया श्रीराम नवमी का पर्व, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन जीत लिया।
श्रीराम प्रस्तुति से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा भगवान राम का जीवन जन्म से लेकर अंत तक मर्यादाओं से परिपूर्ण रहा। उन्होंने कभी किसी मर्यादा का उल्लंघन नही किया। उनके द्वारा जो समाज में आदर्श प्रस्तुत किये गये वे आज भी अनुकरणीय हैं। बच्चों को चाहिए कि वे श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करके संस्कारों की रक्षा करने के लिए आगे बढ़ें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने कविता, गीत, नाटक और मानस की चौपाइयां प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जहां छात्रा आन्या पाण्डेय ने माता विंध्यवासिनी स्तोत्र की शानदार प्रस्तुति दी वहीं राधिका मिश्रा, पूर्वी वर्मा, एंजिल गुप्ता और पावनी वर्मा आदि छात्राओं ने भगवान श्रीराम की संस्कृत में आराधना पेश कर वातावरण को राममय बना दिया। प्रार्थना सभा में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन-अर्चन की गई।
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा स्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर श्रीराम नवमी और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, सपना रॉय तथा प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा, हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक का विशेष सहयोग रहा।       

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *