बदायूँ जनमत। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शैक्षिक नवाचार संगोष्ठी में शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारों का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया।
बिसौली के मधुवन होटल में आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रीजनल डायरेक्टर एजूकेशन इण्टरनेशनल एशिया पेसिफिक रीजन आनन्द सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शैक्षिक नवाचार गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये गये। शरद चौहान शाहजहांपुर, उपेन्द्र राजम आगरा, खेमपाल पीलीभीत, पुष्पा अरुण बरेली, कंचन सक्सेना बदायूं आदि विभिन्न जनपदों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने विषयगत नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए रीजनल डायरेक्टर एजूकेशन इण्टरनेशनल आनन्द सिंह ने शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि एजूकेशन इण्टरनेशनल द्वारा पूरा सहयोग शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन को मिलेगा। शैक्षिक नवाचार संगोष्ठी व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना सराहनीय पहल है श्री सिंह ने कहा संगोष्ठी व कार्यशालाओं में शिक्षकों द्रारा प्रस्तुत किये गये विषयगत नवाचारों का संकलन कर हमें भेजें ताकि विश्व के शिक्षकों को उनका लाभ मिल सकें। प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० व डिप्टी सेकेटरी ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स आर्गनाइजेशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। श्री सिंह ने नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं के नवाचार प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए सफल संगोष्ठी आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार टीम को बधाई दी । ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स आर्गनाइजेशन राष्ट्रीय महिला कमेटी की सदस्य याचना शुक्ला ने कहा कि हमें गर्व है कि हर शैक्षिक कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय प्रतिभागिता रहती है इसी का परिणाम है कि एसोसिएशन में आधे से अधिक महिला पदाधिकारी है। आयोजक जिला अध्यक्ष बदायूँ शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन सुधा मिश्रा ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
संगोष्ठी में विनेश शर्मा, शरद चौहान, उपेन्द्र राजम, अनिरुद्ध शर्मा, खेमपाल, मलखान सिहं यादव, सज्जन कुमार, संतोष सक्सैना, प्रशांत सिंह, अंकित सक्सेना, मयंक, कृष्ण कुमार, शम्मी कपूर, विवेक, अरुण, याचना शुक्ला, पुष्पा अरुण, रुचि, बलराज सैनी, कंचन सक्सेना, संध्या मौर्य, शशी बाला, पूजा शुक्ला, मोनिका, संजू, सुनीता, मनी वैश्य, सुचिका, सरोज, अंकित, रश्मी वर्मा, अंशू वार्ष्णेय आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।