बदायूॅं जनमत। बीआईएमटी कॉलेज में “योगा फॉर वन अर्थ, वन हैल्थ’ यानी ’एक धरती, एक स्वास्थ्य थीम पर योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रातः काल कालेज प्रांगण में डायरेक्टर आशीष सिंघल की गरिमामई उपस्थिति के बीच खेल प्रशिक्षक दीपेश कुमार के निर्देशन में बड़े उत्साह के साथ कालेज डीन अरविन्द गुप्ता तथा समस्त कालेज स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने योग के कई आसनों जैसे- सूर्य नमस्कार, कपालभॉति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, बज्रासन, ताड़ासन, भुजंगासन, पद्मासन आदि का योग अभ्यास किया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर आशीष सिंघल ने योग के महत्व को बताया। उन्होने कहा कि योग करने से मनुष्य मानसिक तथा शारीरिक विकारों से दूर रहता है। साथ ही तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है और जीवन के उद्देश्य को खोजने में मदद करता है। अतः हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।