बीडीओ ने मनरेगा कार्य स्थल और प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, नाराजगी जताई

शिक्षा

बदायूँ जनमत। बिसौली बीडीओ मुनव्वर खान ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर मई में मनरेगा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा बीडीओ ने गांव के प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खान बुधवार को अचानक ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर मई पहुंच गए। वहां उन्होंने मनरेगा के तहत वालिस्टर के खेत से महावीर के खेत तक हो रहे मिट्टी कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव गैरहाजिर मिले। इसके बाद बीडीओ ने ग्राम पंचायत के मझरा परसेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में पंजीकृत 135 बच्चों के सापेक्ष मात्र 45 बच्चे उपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाध्यापिका हिना फातिमा को छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री उर्मिला अनुपस्थित पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *