बदायूं- IIT कानपुर ने वर्चुअल लैब कार्यशाला में दिया भौतिक विज्ञान में प्रयोग करने का प्रशिक्षण

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग एवमं आईआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 6 दिवसीय राष्ट्रीय वर्चुअल लैब कार्यशाला के तीसरे दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पाठ्यक्रम के अनुरूप बीएससी तृतीय सेमेस्टर के भौतिक विज्ञान में तकनीकी उन्नयन हेतु वर्चुअल लैब में विभिन्न प्रकार के प्रयोगों को सम्पन्न किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर वर्चुअल माध्यम से प्रयोग संपन्न करने के लिए आईआईटी कानपुर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल लैब कार्यशाला माध्यम से तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रयोग संपन्न करा कर देश के राज्यों के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को राजकीय महाविद्यालय से वर्चुअल माध्यम से जोड़ा।
आईआईटी कानपुर की प्रोजेक्ट एसोसिएट डॉ सुमन त्रिपाठी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कार्यशाला की उपयोगिता एवं वर्चुअल लैब के माध्यम से भविष्य उन्नयन के विभिन्न आयाम तथा मध्यम सुझाए। कार्यशला में विभिन्न राज्यों के 662 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। कार्यशाला के आयोजन की रूपरेखा वर्तमान सत्र में विषम सेमेस्टर्स- प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के लिए निर्धारित की गई है। जिसके अब 8 एवं 9 जनवरी को तृतीय सेमेस्टर तथा 10 एवं 11 जनवरी को पंचम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के अनुरूप वर्चुअल माध्यम से प्रयोग कराए जाएंगे।
कार्यशाला में व्याख्याता के रूप में पीएसआईटी कानपुर के भौतिक विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अपर्णा दीक्षित ने वर्चुअल लैब की आधुनिक युग में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए पाठ्यक्रम के अनुरूप “मैग्नेटिक फील्ड एलांग एक्सिस ऑफ ए सर्कुलर कॉइल कैरिंग करंट” नामक प्रयोग को अमृतालैब की वेबसाइट के द्वारा वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से बताया।
व्याख्याता डॉ अपर्णा दीक्षित ने देश के विभिन्न छात्र-छात्राओं के गूगल मीट लिंक के माध्यम से जुड़े विभिन्न विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया। खास बात यह रही कि कार्यशाला के तीसरे दिन भी बीएससी तृतीय सेमेस्टर के 115 छात्र-छात्राओं ने यूट्यूब पर सीधे प्रसारण के माध्यम से तथा गूगल मीट लिंक के माध्यम से कार्यशाला से जुडकर प्रतिभाग किया। गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों का कार्यशाला के दौरान फीडबैक भी प्राप्त किया गया।
कार्यशाला का संचालन संयोजक एवं आईआईटी कानपुर वर्चुअल लैब महाविद्यालय नोडल केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने किया।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *