बदायूॅं जनमत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवम उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग के द्वारा चलाए जा रहे एनएसएस पुलिस अनुभवात्मक इंटर्नशिप के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों एवं सदर कोतवाली में छात्र-छात्राओं को पर्व त्योहार पर अनियंत्रित भीड़ के प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। थाना सिविल लाइंस, उझानी, उसावां, अलापुर, बिनावर आदि के थाना प्रभारी निरीक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में एनएमएसएन दास कॉलेज, बीआईएमटी, डीपी महाविद्यालय सहसवान, जीबी पंत कॉलेज कछला, गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, जेएस कॉलेज उनौला एवं आत्माराम महाविद्यालय आलापुर के एनएसएस के वॉलिंटियर्स छात्र छात्रा में प्रमुख रूप से सुमित कुमार, विशाल यादव, संचित सक्सेना, नितिन सिंह, अभिषेक सिंह, स्नेहा बघेल, रानू सिंह, सेजल, हर्षित गौतम, बंसीदास गुप्ता, लोकेश, मनीष कुमार, साक्षी शर्मा, शीतल तोमर, रश्मि यादव, चांद मियां, अजय कुमार सिंह, नीतू सागर, संगीता, प्रीति, शोभा यादव, मुनीश कुमार आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
