कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई, मरीजों को बांटे फल, गोष्ठी का आयोजन

राजनीति

बदायूॅं जनमत। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असरार अहमद, कोर कमेटी जिला प्रभारी मुन्नालाल सागर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयरन लेडी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। जयंती पर जिला कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके बाद कांग्रेसजनों ने जिला अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरण करने का कार्य किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष मोहम्मद असरार अहमद ने कहा कि आज पूरा देश इंदिरा गांधी द्वारा किए गए निर्णयों को भूल नहीं सकता। जिसमें की बैंकों का राष्ट्रीयकरण बहुत महत्वपूर्ण निर्णय देश की आर्थिक नीति के लिए था। जिला कांग्रेस कोर कमेटी के प्रभारी पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्नालाल सागर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत-पाकिस्तान के युद्ध में जिस तरीके कि कूटनीति और रणनीति तैयार की, जिससे उनके द्वारा पूरे एशिया का भूगोल बदल गया और इंदिरा जी भारत की आयरन लेडी कहलाईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने इंदिरा गांधी द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा की उनके प्रधानमंत्रित्व काल में किसी विदेशी शक्ति की हिम्मत नहीं होती थी भारत के प्रति कोई भी कड़ी बात बोल सके। जिला महिला अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि इंदिरा जी महिला शक्ति के रूप में एक देवी का अवतार थीं। जिन्होंने अपने कृतों से अपने आप को आयरन लेडी के रूप में पूरे विश्व को पहचानवाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज उनकी जयंती पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलकर देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देश हित में दें।
कार्यक्रम में एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेद्र कनौजिया, पीसीसी सदस्य अशोक कश्यप, जिला महासचिव गौरव सिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष सोनपाल सिंह, नगर ककराला के अध्यक्ष इब्ने अली, जिला महासचिव इगलास हुसैन, कमर सिंह, पूर्व छात्र कांग्रेस के जिला महासचिव शादाब हुसैन, छात्र कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ सक्सेना आदि उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *