पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की जयंती पर आबिद रज़ा के आवास पर नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के आवास रज़ा हाउस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक व देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के 86 वीं जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के नेतृत्व में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा माननीय नेताजी एक महान व्यक्ति थे, वह लौह पुरुष थे। नेताजी का नाम ही बड़ा था नेताजी की विचारधारा देश के लिए बहुत बेहतर थी। नेताजी युवाओं के आदर्श थे। विपक्षी भी नेताजी का लोहा मानते थे। नेताजी किसानों गरीबों और युवाओं के नेता थे, उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष कर ख्वाती प्राप्त की युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर ओमवीर सिंह यादव, फरहत सिद्दीक़ी, सभासद अनवर खा, नवेद सभासद, पूर्व सभासद विश्राम सिंह यादव, शशांक यादव, मोहम्मद मियां, मोतशाम सिद्दीक़ी, अनीस सिद्दीकी, जमील सिद्दीकी, अनवार नज़र, अली अल्वी, यूनिस अल्वी, कौसर अली, शहंशाह, बिलाल, सदाकत, नफिसर, ओवैस मियां पूर्व प्रधान, जाहिद गाजी, मुजाहिद पीरजी, ज़ाहिद चौधरी, शब्बन खां, छुट्टन उस्मानी, डिंपल, शकील, पप्पन पीर जी, भइये भाई, अशरफ गाजी, छोटू, नीरज राठौर, फहीम, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *