बदायूॅं जनमत। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रदेश अध्यक्ष एम जमाल खान ने अपने पत्र के द्वारा दुर्गेश वर्मा को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान जनपद बदायूं का जिला अध्यक्ष घोषित कर नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने कहा है कि मानवाधिकार के संकल्पों को जनहित में कार्य करके प्रतिष्ठान को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेगी। सभी कार्यकर्ताओं को प्रतिष्ठान की ओर आकर्षित कर उनको प्रतिष्ठान के कार्यों से प्रेरित कर प्रतिष्ठान का सदस्य बनाएं।
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रदेश सचिव अकील अहमद ने दुर्गेश वर्मा को प्रतिष्ठान का चौथी बार जिला अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही मानव हित के कार्य करने को प्रेरित किया।

