बदायूॅं जनमत। सहसवान कोतवाली पुलिस ने छह गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 64 गोवंशीय पशु बरामद किए हैं। ये सभी तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हर साल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से अपने निजी पशुओं के साथ निकलते थे। वे उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे वाले इलाकों तक पहुंचते थे और रास्ते में खुले घूम रहे या गांव के लोगों द्वारा सौंपे गए पशुओं को भी अपने झुंड में शामिल कर लेते थे। इससे उन पर किसी को शक नहीं होता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि झुंड बड़ा हो जाने पर वे इन पशुओं को मुरादाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति को बेच देते थे। दो दिसंबर को इन्होंने उझानी क्षेत्र में खड़े एक ट्रक में जंगल से लाए गए पशुओं को लदवा दिया था। इसी दौरान पीछा किए जाने की जानकारी मिलने पर यह गिरोह शेष पशुओं को लेकर जंगल के रास्ते भाग निकला था। हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगल सिंह, दीवान सिंह, लक्ष्मण उर्फ लच्छो, मंजू, रेखा और बादाम के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के भीलवाड़ा और कोटा-बूंदी इलाके के निवासी हैं। एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गोवंश की तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

