बदायूँ जनमत। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा 04 नवम्बर 2025 से मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है। जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्रित करने के लिए 06 दिसम्बर (शनिवार) एवं 07 दिसम्बर (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद के जिन विद्यालयों/ इण्टर कालेज/डिग्री कालेज/समस्त कार्यालय में मतदेय स्थल स्थापित है वह सभी 06 दिसम्बर (शनिवार) एवं 07 दिसम्बर (रविवार) को खुले रहेंगें। जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ को इस विशेष अभियान की तिथि में अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर संबंधित मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं गणना प्रपत्र एकत्रित करने का कार्य प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक करना सुनिश्चित करेगें। उक्त कार्य में राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्ट भी मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर बीएलओ का सहयोग प्रदान करते हुए कार्य को समय से पूर्ण करायेंगें।

