बदायूँ जनमत। यूपी के कानपुर देहात में पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर लेकर कब्जा हटाने के दौरान झौपड़ी में आग लगने से माँ -बेटी की मौत की घटना पर यूपी डेमोक्रेटिक फोरम ने शोक व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया ।
आज यहां जारी बयान में यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह यादव ने कहा कि कानपुर देहात के चालहा गाँव में प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी की मौत बुलडोजर राज का परिणाम है और इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं, बुलडोजर राज चल रहा है। सरकार ने बुलडोजर चलाकर आम जनता पर हमला बोलने और निर्दोष नागरिकों के घरों को तोड़ने की खुली छूट पुलिस प्रशासन को दे रखी है।
उन्होंने कहा कि कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र की मड़ौली पंचायत के चालहा गाँव में ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम के सामने 44 वर्षीय प्रमिला दीक्षित और उनकी 19 वर्षीय बेटी नेहा दीक्षित की झौपड़ी में जलकर हुई मौत की घटना से प्रदेश सरकार के काले कारनामे बेनकाब हो गए हैं। इससे साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार और उसका प्रशासन कानून को हाथ में लेकर जनता से युद्ध लड़ रहा है। हर वर्ग – जाति -सम्प्रदाय के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में जनता से संवाद के सारे दरवाजे बन्द कर लोकतंत्र का गला घोंट कर तानाशाही चल रही है।