बदायूॅं जनमत। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने पांच इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। इनमें दो का चार्ज छीनते हुए उन्हें क्राइमब्रांच भेजा गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से नए इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। पिछले दिनों मृतक के खिलाफ मुकदमा लिखने के आरोप में सस्पेंड किए गए एसआइ राजेश कौशिश को भी बहाल करते हुए अपना पीआरओ बनाया है।
एसएसपी ने बिल्सी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार का चार्ज छीनते हुए उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा है। वहीं उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात ब्रजेश कुमार सिंह को बिल्सी थाने का प्रभारी बनाया है। एसएचओ उसहैत वीरपाल सिंह का चार्ज भी छिना है और वो भी क्राइम ब्रांच भेजे गए हैं। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह को उसहैत थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार को एसएसपी ने अपना रीडर बनाया है।
एसएसपी ने उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को भी थाने से हटाते हुए क्राइम ब्रांच भेजा था। हालांकि बाद में उनका तबादला निरस्त कर अगले आदेश तक उन्हें उझानी की जिम्मेदारी ही सौंपी गई है। जबकि पहली सूची में उसहैत एसएचओ का तबादला नहीं हुआ था लेकिन दूसरी सूची में उनका चार्ज छिना है।
कौशिक बहाल, 14 दरोगा इधर से उधर
थानाध्यक्ष मुजरिया के पद पर तैनाती के दौरान पिछले दिनों उपनिरीक्षक राजेश कौशिक को सस्पेंड किया गया था। क्योंकि थाने के मालखाने में कई साल पहले हुए कारतूस घोटाले के बाद जिस हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था, उसकी मौत हो चुकी है।
मामला उजागर होने पर राजेश कौशिक की ओर से यह मुकदमा पिछले दिनों लिखा गया था, लेकिन उन्होंने मुकदमे में यह जिक्र कर दिया था कि हेड मोहर्रिर मृतक है। क्योंकि यह तथ्य विवेचना में सामने लाया जाना था। हालांकि एसएसपी ने राजेश कौशिक को अब बहाल कर दिया है और उन्हें अपना पीआरओ बनाया है। इनके अलावा 14 अन्य दरोगा भी इधर से उधर किए गए हैं।