बदायूँ जनमत। ककराला में निर्दोषों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। निर्दोष नागरिकों पर हुए पुलिस अत्याचार के मामलों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग में उठाया जाएगा।
उक्त बातें आज जारी बयान में यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के कार्यसमिति सदस्य अजीत सिंह यादव ने कहीं। उन्होंने बताया कि यूपी डेमोक्रेटिक फोरम ने निर्दोषों को न्याय दिलाने को अत्यचार के मामलों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
श्री यादव ने बताया कि यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के जांच दल को ककराला दौरे के दौरान कई महिलाओं ने बताया कि उनको गैरकानूनी तौर पर पुलिस चौकी में निरुद्ध किया गया और कइयों ने बताया कि उनके साथ पुलिस ने मारपीट की। कई घरों के सामानों को पुलिस ने तोड़ फोड़ दिया।
पुलिस उत्पीड़न के सभी मामलों में यूपी डेमोक्रेटिक फोरम की टीम पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी, और उत्पीड़न के सभी मामलों पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
