बदायूॅं जनमत। शनिवार को सपा नेता फखरे अहमद शोबी ने दातागंज में वक़्फ़ संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए एक हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। यह हेल्प डेस्क अल्लादीन मार्केट, बरेली रोड दातागंज के पास खोला गया।
फखरे अहमद शोबी ने बताया कि बोर्ड से संबंधित सभी दस्तावेज दफा 37 रजिस्टर, छ दिसंबर 1986 और 26 फरवरी 1944 का गजट नोटिफिकेशन, नई नियमावली, वामसी पोर्टल की लिस्ट और वक़्फ़ की पूरी डिटेल दातागंज हेल्प डेस्क को दी गई है। वहां आकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस मौके पर इसहाक एडवोकेट, अशरफ हुसैन, डॉ इश्तियाक हुसैन, इसहाक सभासद, फिरोज़ सभासद, असद खान, हनीफ भाई, आज़ाद अंसारी, छोटू मंसूरी, आमिर सुल्तानी आदि मौजूद रहे।


