बरेली जनमत। IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। जिसके चलते जुमे की नमाज़ के बाद तौकीर रज़ा ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने की बात कही थी। जिसके चलते हजारों लोग सड़कों पर उतरे, मामले को लेकर प्रशासन द्वारा पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरे इलाका छावनी में तब्दील था और ड्रोन से निगरानी की गई।
पुलिस ने तौकीर रज़ा और उनके समर्थकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन समर्थक बैरिकेड गिराकर आगे बढ़ गए। इससे पहले तौकीर रज़ा ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर बयान दिया। तौकीर रज़ा खान ने कहा- “तुम हमारे घर पर बुलडोजर चला दोगे तो क्या हम चुप बैठेंगे? अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानून ने अधिकार दिया है कि अगर हमपर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें।
इस दौरान श्री रज़ा ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भी टिप्पणी की। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। सड़कों पर हजारों लोग मौजूद रहे।