बदायूॅं जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र में कटरा रोड़ स्थित गांव खेड़ा जलालपुर के नजदीक मिला युवक का शव एटा निवासी एक कार चालक का निकला। उसकी हत्या योजना बनाकर की गई थी। उसको कॉल करके पड़ोसी गांव रसीदपुर बुलाया गया था और उसकी कार फर्रुखाबाद के लिए बुक की गई थी। अब कार बुक करने वाला युवक भी लापता बताया जा रहा है। उसहैत थाना पुलिस ने कार चालक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
रविवार शाम उसहैत थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर के नजदीक पेट्रोल पंप के पास मिला 30 वर्षीय कार चालक दिलीप का शव मिला था। दिलीप पुत्र देशराज एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव लहचोरा का रहने वाला था। परिवार वालों के मुताबिक दिलीप जैथरा में ठेला लगाकर मोमोज बेचने का काम करता था। कुछ दिन पहले उसने एक पुरानी इको कार खरीदी थी। तब से वह कार को भी बुकिंग पर चला रहा था। परिवार वालों का कहना है कि चार जनवरी की शाम नजदीकी गांव रसीदपुर से दिलीप के मोबाइल पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने मोबाइल पर ही उसकी कार फर्रुखाबाद के लिए बुक की थी। इसके बाद दिलीप कार लेकर घर से निकल गया था।
कॉल करने वाले ने बताया था कि उसे अपने गांव से फर्रुखाबाद के ढाकन गढि़या गांव जाना है। जब दूसरे दिन तक दिलीप घर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। कॉल की पर मोबाइल बंद निकला। परिवार वालों ने फर्रुखाबाद के कुछ रिश्तेदारों से ढाकन गढि़या गांव के बारे में पता किया तो उन्होंने ऐसा कोई गांव होने से इन्कार कर दिया। इससे परिवार वालों ने जैथरा थाने में जाकर दिलीप की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
इधर, रविवार सुबह उसकी कार पटियाली के नरथर रेलवे स्टेशन के नजदीक खड़ी मिली। सूचना पर जैथरा पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। कार बुक करने वाले युवक को तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में परिवार वालों को उसका शव उसहैत में मिलने की जानकारी हुई।