गुडवर्क: 22 लाख कीमत की अफीम समेत तस्कर गिरफ्तार, तस्कर लाइसेंस धारक अफीम का किसान है

अपराध

बदायूँ जनमत। वजीरगंज थाना पुलिस ने 22 लाख रुपए कीमत की अफीम समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर लाइसेंस धारक अफीम का किसान है। वह अपनी फसल में से यह हिस्सा बचाकर तस्करों को देने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं अफसर उसके अफीम लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी अमल में लाने की बात कह रहे हैं।
पुलिस ने वनकोटा तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान एक शख्स को बाइक समेत पकड़ा। तलाशी में उसके पास से अफीम मिली, तो पुलिस उसे थाने ले आई। यहां पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ मुन्नालाल निवासी गांव लदेड़ा कोतवाली बिसौली बताया। बरामद माल का वजन 1 किलो सौ ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 22 लाख है।


पुलिस समेत जिला अफीम अधिकारी ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिता कई साल से अफीम की खेती करते थे। सरकार ने उसे लाइसेंस दिया है। 4 साल पहले पिता की मृत्यु के बाद यह लाइसेंस उसके नाम आ गया। पिछले वर्ष उसने 2 बीघा जमीन पर अफीम की खेती की थी। इस खेती से आने वाली फसल को उसने चोरी करके तस्करों को बेचना उचित समझा। ताकि मोटी कमाई जा सके। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *