बदायूं में सर्राफा व्यापारी से लूट; तमंचा दिखाकर 3 लाख नकद और जेवरात लूट ले गए बदमाश

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। सहसवान में शाम के समय एक सर्राफा व्यापारी से तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी चंदन माहेश्वरी अपनी दुकान बंद कर शाम 7 बजे स्कूटी से घर लौट रहे थे।
डार्लिंग रोड पर तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और तमंचा दिखाकर स्कूटी की डिग्गी से करीब 3 लाख रुपए की नकदी और दो किलो चांदी और दो तोला सोना लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी समेत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के के सरोज और क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल है।         

 

 

 

https://www.facebook.com/share/v/14jLSKefQt/?mibextid=qi2Omg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *