बदायूं में बंटवारे के विवाद में सौतेले भाई की हत्या; स्कूटी से अचानक गिरी पोटली निकल पड़ी लाश

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। जमीन के विवाद में एक युवक ने चाचा की मदद से सौतेले भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। रात के अंधेरे में शव रेलवे ट्रैक की ओर ले जाते स्कूटी से अचानक पोटली गिरी पड़ी और लाश निकल कर जमीन पर गिर गई। वहीं गस्त कर रहे चीता मोबाइल सवार पुलिस ने जब यह मंजर देखा तो वह दंग रह गए। पुलिस ने पीछा कर स्कूटी सवार को पकड़ लिया। चाचा-भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने स्कूटी सवार को पकड़ने वाले दो सिपाहियों को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।
कोतवाली सिविल लाइन की चीता मोबाइल पर तैनात विकास कुमार और विकास गुरुवार रात जवाहरपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में दातागंज मार्ग पर गश्त कर रहे थे। दातागंज तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग की ओर चलते समय स्कूटी (UP 24 AZ 6626) पर दो लोग जाते हुए नजर आए। स्कूटी के आगे काले रंग की बड़ी पॉलीथिन रखी थी। पुलिसकर्मियों को शक हुआ, तो उन्होंने स्कूटी का पीछा किया। स्कूटी सवारों ने स्पीड बढ़ा दी, लेकिन एचपी फील्ड से पहले स्कूटी फिसल कर गिर गई। पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहल्ला पटियाली सराय निवासी सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ति बताया। उसके पास से युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी का नाम सनी साहू पुत्र राजू साहू (निवासी पटियाली सराय) बताया। पुलिस ने सनी को भी बाद में पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की।
पूछताछ में बताया गया कि सनी के पिता राजू साहू तीन भाइयों में एक हैं। राजू ने दो शादियां की थीं, पहली पत्नी से सनी और दूसरी पत्नी से गौतम है। सनी और गौतम आपस में सौतेले भाई हैं। दोनों और उनके पिता ड्राइवरी का काम करते हैं। घर के बंटवारे को लेकर सनी और गौतम में लंबे समय से विवाद चल रहा था। सनी अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन गौतम विरोध करता था।

मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो भी बने विवाद की जड़…

आरोप है कि गौतम के मोबाइल में एक परिजन के आपत्तिजनक फोटो भी थे। वह अक्सर शराब पीकर घर आता था या दोस्तों को बुलाकर घर में शराब पीता था। इसका सनी और उसकी पत्नी विरोध करते थे। बार-बार समझाने पर भी गौतम के न मानने से सनी और उसकी पत्नी परेशान हो गए थे। सनी ने चाचा सतीश साहू उर्फ टिंकू के साथ मिलकर गौतम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। दोनों ने गौतम के साथ बैठकर शराब पी। जब गौतम अधिक नशे में हो गया, तो गुरुवार सुबह सनी और सतीश ने पेंट की रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को घर में छिपा दिया और रात होने का इंतजार करने लगे। रात में शव को कारपेट और काली पॉलीथिन में लपेटकर सनी और सतीश स्कूटी से ठिकाने लगाने ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सनी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था, लेकिन बाद में पकड़ लिया गया।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *