शीतलहर और ठिठुरन से ऊँट के मुँह में जीरा साबित हुई उसहैत नगर पंचायत की अलाव प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। ठंड के बढते प्रकोप और शीतलहर के चलते उसहैत नगर पंचायत गरीब और व्यापारियों को अलाव की सहायता देने में असमर्थ हो गई है। नगर पंचायत और तहसील प्रशासन की अलाव प्रक्रिया अब ऊँट के मुँह में जीरा साबित होने लगी है।
नगर निकाय चुनाव के चलते एक तो पहले से उसहैत में लग रहे अलाव भेदभाव की भेंट चढ़े थे ऊपर से शीतलहर और ठिठुरन ने और दावों की पोल खोल दी। पहले से चिन्हित स्थानों पर आज अलाव न जलने से लोग सरेशाम अपने प्रतिष्ठान बंद करने लगे हैं। शाम होते ही पूरे नगर में सन्नाटा पसर जाता है। उसहैत नगर पंचायत प्रशासन और तहसील को नगर में और अधिक स्थानों पर अलाव लगवाने की आवश्यकता है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सत्यपाल सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अलाव लगातार जलवाये जा रहे हैं। अलाव लगाने में हमारी ओर से कोई राजनीतिकरण नहीं किया जा रहा है, फिर भी कर्मचारियों को हिदायत दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *