NSA शिविर में कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 135 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। बिसौली के सिद्ध बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन ग्राम राजपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने 135 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की डा0 शिवानी वार्ष्णेय, डा0 शहनवाज व डा0 नेहा उपाध्याय शिविर में ब्लड प्रेशर, पल्स रेट आदि जांचों के अलावा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों से समय समय पर आवश्कता के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने की सलाह दी। शिविर में ग्राम के लगभग 135 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य ही लोगों के दुखों का उन्मूलन और निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करना है।
डॉ शिवानी वाष्णेय ने शिविर के स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर जानकारियां दीं। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 नरेश चन्द्र, शहादत बख्श, नीरज चौहान, ललित सिंह, अतुल शर्मा, सोनम शर्मा कशिश, महक, काजल, कुमकुम, मिथलेश, आलोक, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *