बदायूँ जनमत। स्वास्थ विभाग की ओर से कस्बा सैदपुर में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीके लगाए गए। साथ ही पोषाहार वितरण किया गया।
गुरुवार को सीएचसी सैदपुर की टीम ने बाल विकास विभाग के सहयोग से कस्बा सैदपुर के वार्ड नंबर 5 और 6 मोहल्ला पश्चिम में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। ख़राब मौसम के बाबजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्री रानी बी के सहयोग से 32 महिला व बच्चों के टीके लगाए। इस मौके पर वीपीएम नवेद अहमद ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा गर्भ के दौरान होने वाली जांच जरूर कराएं, साथ ही ब्लड टेस्ट करते रहे ताकि डिलीवरी के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया डिलीवरी के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली ख़ास तौर पर कस्बा से आने वाली महिलाओं के पास किसी भी प्रकार की जांच नहीं होती स्टाफ जांच पेपर मांगता है तो इस दौरान जच्चा के परिवार व स्टाफ में नोक झोंक तक की नौबत आ जाती हैं। बेहतर है गर्भ के दौरान से ही महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी कार्य दिवस में आकर जांच करा सकती है। ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, एचआईवी, यूरिन, हिमोग्लोबिन, हिपेटाइटीस, सिफिलिस यह सारी जांच केंद्र पर निशुल्क की जाती है। इस मौके पर नर्स मेंटर मरियम खां, एएनएम शशिवाला शर्मा, नेहा खांन का भी पूर्ण सहयोग रहा।