बदायूं मेडिकल कॉलेज की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली : धर्मेंद्र यादव

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। मेडिकल कॉलेज में मरीज को चूहे के कुतरने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि रामसेवक निवासी बुधबाजार दातागंज विगत सात जून को दुर्घटना में घायल हो गए थे, तब उनके परिजनों ने उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में कराया। कुछ समय बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पर उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उनको वेंटिलेटर पर रखा गया। शनिवार को जब उनकी पत्नी उन्हें देखने के लिये पहुँची तब उनके चेहरे व पैर पर जख्म दिखाई दिए और उन्होंने देखा कि चूहा उनका पैर कुतर रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत स्टाफ से की परन्तु मेडिकल कॉलेज के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने उनकी एक न सुनी।
उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज बदायूं की यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। अखिलेश यादव की सरकार के तमाम प्रयासों के बाद बदायूं की जनता के बेहतर इलाज के लिये ये मेडिकल कॉलेज बनवाया गया था। आज इसकी दुर्दशा देखकर व इस घटना को सुनकर मन द्रवित हो उठा है। तीन विधायक, एक सदस्य विधान परिषद, एक केंद्रीय मंत्री सहित तमाम भाजपा नेताओं के होते हुए भी बदायूं की ये स्थिति ये दर्शाती है कि भाजपा ने बदायूं की भोली-भाली जनता से वोट लेकर उन्हें नर्क जैसे वातावरण में जीने के लिये छोड़ दिया है। आगे कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर अतिशीघ्र दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *