बदायूँ जनमत। आंवला रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। युवक शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करते थे और समारोह से लौटते वक्त रविवार आधी रात को यह हादसा हुआ। पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में ले लिए हैं।
हादसा थाना सिविल लाइंस इलाके में बाईपास चौराहे पर हुआ। शहर के मोहल्ला सम्राट अशोक नगर निवासी शिवम (25) पुत्र चंद्रपाल और उसका पड़ोसी कैलाश शादी समारोह एवं अन्य प्रोग्रामों में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का काम करते थे। रविवार को दोनों बाइक से बरेली के आंवला में किसी समारोह में वीडियोग्राफी करने गए थे। वहां से आधी रात को लगभग 3 बजे दोनों घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में बाईपास चौराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया।
गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों की जेबें खंगाली तो उनमें मिले कुछ दस्तावेजों के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई। इस पर पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिवार वाले भी रोते-बिलखते जिला अस्पताल जा पहुंचे हैं।