बदायूं में भाजपा के विरोध में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान महापंचायत के आयोजक पुलिस हिरासत में, बैकफुट पर आई पुलिस

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। भाजपा के विरोध में आयोजित होने जा रही क्षत्रिय स्वाभिमान की महापंचायत के लगे टैंट को पुलिस ने उखड़वाया और आयोजकों को थाने लाकर बैठा दिया। इससे रुष्ट क्षत्रिय समाज व करणी सेना के साथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धरने पर बैठ गए।
शुक्रवार को कोतवाली बिसौली क्षेत्र के ग्राम दवतोरी में भाजपा के विरोध में आयोजित क्षत्रिय महापंचायत के लगे टैंट को एसडीएम के साथ पहुंचे पुलिस बल ने उखड़वा दिया। आरोप है कि चारों लोगों को परमिशन देने के बहाने कोतवाली बुलाया गया और आयोजकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद पंचायत स्थल दवतोरी में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बताया जाता है कि क्षत्रियों की पंचायत लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही थी। जिसको लेकर आयोजकों द्वारा प्रशासन से परमीशन के लिए आवेदन किया था परंतु प्रशासन की ओर से उसका कोई जवाब नहीं मिला था। आरोप हैं कि परमीशन के बहाने आयोजकों को बिसौली कोतवाली बुलाकर हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि पंचायत में भाजपा के विरोध की बात सामने आने पर प्रशासन द्वारा पंचायत के लिए लगा टैंट उखड़वा दिया। इसके विरोध में क्षत्रिय समाज व जिला कांग्रेस भी मैदान में आ गई और तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये चारों लोगों को छुड़ाने की मांग करने लगे, और तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। वहीं मौके पर पहुंचे नायव तहसीलदार गिरजा शंकर एवं कोतवाल सुनील कुमार अहलावत के काफी समझाने के बाद और हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़़ने की बात मानने पर करणी सेना ने ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया।          ।        जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *