बदायूँ जनमत। नगर पंचायत उसहैत से आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में पार्टी जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह उपस्थित रहे।
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह ने केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने भारत के नेताओं को बता दिया कि सरकार कैसे चलाई जाती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की दशा पर भी प्रकाश डाला और योगी सरकार को असफल बताया। कहा कि यूपी में आम आदमी सरकार को टैंक्स देता है जिससे सरकारी कर्मचारियों (जैसे- अध्यापक और डॉक्टर) की तनख्वाह दी जाती है। इससे बावजूद वही आम आदमी अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजता है। यही हाल स्वास्थ्य महकमे का है टैक्ट देने वाला आदमी अच्छे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि ऐसी खराब व्यवस्था से कभी भी प्रदेश और देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने बदलाव के लिए सभी से आम आदमी पार्टी का सहयोग मांगा। वहीं आप प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि उसहैत की जनता सिर्फ एक वार मुझे मौका देने का काम करे। मैं वादा नहीं विकास करूंगा। अगर, मैं उसहैत की तस्वीर न बदल दूँ तो मेरा बदल देना।
इस मौके पर योगेश कुमार, राजेश भारद्वाज, गुफरान खां, साजिद, देशी भैया, रविंद्र कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।