बदायूँ जनमत। सरसों की सरकारी खरीद कराने, विदेशों से पॉम आयल के आयात पर रोक लगाने को लोकमोर्चा संयोजक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजा है।
उक्त जानकारी देते हुए लोकमोर्चा के संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये कुंतल घोषित किया है। लेकिन, बाजार में सरसों 4000 – 4500 रुपये कुंतल बिक रहा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और किसानों को सरसों की उत्पादन लागत भी नहीं मिल पा रही है।
सरसों की फसल कटाई के समय विदेशों से पॉम आयल के आयात के चलते बाजार में खाद्य तेलों व सरसों के दामों में भारी कमी आ गयी है। किसानों को भारी घाटे में सरसों बेचनी पड़ रही है। बड़े जमाखोर सस्ती सरसों खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं जिसको वे आने वाले दिनों में भारी दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि किसान हित में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर लोकमोर्चा ने मांग की है कि विदेशों से पॉम आयल के आयत पर तत्काल रोक लगाई जाए और उत्तर प्रदेश समेत हर राज्य में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद तत्काल शुरू कराई जाए।