बदायूँ जनमत। अपनी बहन के घर से लौट रहे बस के इंतजार में खड़े बुजुर्ग की बीड़ी पीते समय सोमवार को मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने मौत पर संदेह जताया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं लोग इसे हार्ट अटैक से मौत होना भी मान रहे हैं।
घटना उसहैत के कटरा चौराहे की है। दातागंज कोतवाली के धीराबारी गांव निवासी श्रीपाल (65) रविवार को उसहैत के त्रिलोकपुर गांव निवासी अपने बीमार बहनोई का हालचाल लेने गए थे। वहां रात भर ठहरे और सुबह तकरीबन 10:30 बजे घर को रवाना हो गए। परिजनों के मुताबिक दातागंज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बस स्टैंड पर खड़े होकर वह बीड़ी पी रहे थे। कुछ देर बाद वह गश खाकर गिर पड़े। आस-पास मौजूद अन्य मुसाफिरों ने उन्हें उठाकर बेंच पर लेटाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
उधर काफी प्रयासों के बावजूद शव की शिनाख़्त नहीं हो सकी। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम और जेब में मिले कुछ दस्तावेजों के जरिए पुलिस ने उनकी पहचान की और परिजनों को मामले की जानकारी दी। साथ ही उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन ऊसहैत पहुंचे और बुजुर्ग की मौत पर शक जाहिर किया तो पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।