बदायूँ जनमत। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व प्रभारी अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) विजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु मानदेय की स्वीकृति प्रदान की गई है। पारितोषिक स्वरूप मानदेय की स्वीकृति हेतु उन अधिकारियों/कर्मचारियों जो पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की अधिसूचना के दिनांक से निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक की पूरी अवधि के लिये कार्यरत रहे हैं, को ही मानदेय की पूरी धनराशि देय होगी। निर्वाचन की अधिसूचना के पश्चात् नियुक्त कार्यरत रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य की वास्तविक अवधि के अनुपात में मानदेय की धनराशि प्रो-रेटा आधार पर स्वीकृत की जायेगी।
उल्लिखित निर्देश के क्रम में निम्नांकित अधिकारियों/कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान का आयोग से धनावंटन प्राप्त होने पर किया जाएगा। निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्वाचन-2021, निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्वाचन-2021 से सम्बन्धित तृतीय/चतुर्थ श्रेणी 01-01 स्टाफ, उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, वरिष्ठ कोषाधिकारी/कोषाधिकारी, कोषागार से सम्बद्ध 01-01 स्टाफ (तृतीय/चतुर्थ श्रेणी), खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), प्रभारी अधिकारी पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 विभिन्न कार्य हेतु, प्रभारी अधिकारी (पंचायत निर्वाचन-2021 विभिन्न कार्य हेतु) से सम्बन्धित तृतीय/चतुर्थ श्रेणी 01-01 स्टाफ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी/सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जनपदों के चुनाव प्रकोष्ठ में कार्यरत अधिकारी एवं 01 तृतीय/01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।
उल्लिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को जिनके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में निर्वाचन का कार्य सकुशल सम्पादित कराया गया है, वह अपना निर्वाचन कार्य की वास्तविक अवधि तथा अपने बैंक खाता का पूर्ण विवरण आईएफएससी कोड सहित दिनांक 28.03.2023 तक प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नाम/पदनाम विभाग, निर्वाचन में पद/विकास खण्ड का नाम, कार्य अवधि दिनांक बैंक से दिनांक तक, बैंक खाता, आईएफएससी कोड, बैंक की संख्या का नाम व पता एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराएं।
